सामुदायिक भवन का लोकार्पण

सामुदायिक भवन का लोकार्पण
X


चित्तौड़गढ़। नगर परिषद द्वारा शहर के कुम्भानगर मंे बेडमिंटन हॉल के समीप बनाये गये सामुदायिक भवन का गुरूवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाडावत के मुख्य आतिथ्य, सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता मे लोकार्पण किया गया। आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि इस सामुदायिक भवन में कुल 3 कमरे तथा 1 हॉल एवं मूत्रालय शौचालय का निर्माण करवाया गया, जिस पर नगर परिषद द्वारा 43 लाख 50 हजार रू. व्यय किये गये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जाडावत ने कहा कि कुम्भानगर मे गरीब एवं अमीर दोनो वर्ग निवास करते है तथा यह सामुदायिक भवन सभी के सामाजिक दायित्वो के निर्वहन के लिए बहुत ही उपयोगी होगा। कार्यक्रम मंे शहर काग्रेंस अध्यक्ष अनिल सोनी, प्रेमप्रकाश मूंदडा, रमेशनाथ, बालमुकन्द मालीवाल, पार्षद सुमंत सुहालका, विजय चैहान, देवराज साहू, रणजीत लोठ, रामगोपाल लौहार, अशोक वैष्णव, राजकुमार मूंदडा, कन्हैयालाल माली, विजय चैधरी, सुषील जटिया, मोहम्मद युसुफ, राजेश सोनी, दिलीप नन्दावत, हाजी इकबाल, हेमंत संत, हरिष संत, मोहम्मद रफीक, अब्दुल गफफार, मनीष मेहता, अजीत ढीलीवाल, देवकिनन्दन शर्मा, नूर मोहम्मद, एम.जे.खान, सावित्रीदेवी सोनी, वीडी माथूर, प्रदीप भण्डारी, जगदीश भराडिया, अमीन भाटी, मनोज गहलोत, शाहरूख मोहम्मद, आरीफ, हमीद भाई सहित बड़ी संख्या मे क्षैत्रवासी उपस्थित थे।
 

Next Story