सामुदायिक भवन का लोकार्पण
चितौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सोमवार को नेतावल महाराज ग्राम पंचायत के ग्राम सज्जनपुरा में 15 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक आक्या ने कहा कि यह सामुदायिक भवन आम लोगों के लिए बहुउपयोगी साबित होगा। गांव में सामुदायिक भवन निर्माण होने से ग्रामवासियों के लिए समारोह व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिलगी। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी पहले भी विकास के अनगिनत कार्य उनके द्वारा करवाए गए हैं और आगे भी विकास का यह पहिया चलता रहेगा। इस अवसर पर दिनेश शर्मा, लाल चंद गुर्जर, शिवराज सिंह, राजेंद्र सिंह, मुकेश सोमानी, किशन जाट, घीसु खान, भगवान प्रजापत, प्रदीप बिलोची, शंभू जाट, भेरू लाल, बंशी लाल कुमावत, भेरूलाल कुमावत, बरदी चन्द कुमावत, प्रेम सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।