हैरिटेज लुक चौपाटी का लोकार्पण
चित्तौड़गढ़। शहर में कुम्भानगर रेल्वे ओवरब्रिज के नीचे नगर परिषद द्वारा निर्मित करवाई गई चौपाटी का शनिवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत ने लोकार्पण कर जनता को समर्पित की। समारोह को संबोधित करते हुए जाड़ावत ने कहा कि इस चौपाटी के लिये रेल्वे की एनओसी नहीं मिलने व राजस्व विभाग की ओर से लंबे समय से अड़चने आ रही थी, जिसे मुख्यमंत्री व यूडीएच मंत्री ने मिलकर अड़चनों को दूर कर शहर वासियों की सौगात दी गई है। जिससे शहर के युवाओ को रोजगार के अवसर मिलेगे। सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि शहरवासी व पर्यटको अब एक ही जगह अलग अलग तरह के खान-पान का लुत्फ ले सकेगे। इस चोपाटी में कुल 15 दुकाने है, मध्य कारपेट घास का चौक विकसित किया गया है। परिवारो को भी बैठाकर व्यजनों का आनंद लेने हेतु पृथक से कवर्ड स्थान बनाये गये है। चौपाटी को चितौडगढ के शोर्य, बलिदान, तपस्या एवं पराक्रम की भूमि के मद्देनजर रखते हुए हेरीटेज लुक तथा किला रूपी प्रतिरूप चार दीवारी को रूप दिया गया है। शहरवासी व पर्यटको की सुविधा के लिए सर्वसुविधायुक्त टायलेट का निर्माण करवाया गया है, वही आकर्षक फाउन्टेन फव्वारो के साथ साथ डेकोटेरिव पोल से चौपाटी को सजाया गया है, बहुत ही जल्द इस चौपाटी मे बच्चो के लिए झूले लगाये जावेगे, चौपाटी मे बरसात के समय जलभराव नही हो, इसके लिए कोबल स्टोन लगाया गया है। नगर परिषद द्वारा इसमे सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था अगले 1 वर्ष तक अपने जिम्मे रखेगी। इस दौरान वरिष्ठ काग्रेंस नेता प्रेमप्रकाश मूंदडा, अनिल सोनी, उपसभापति कैलाश पंवार, सुमन्त सुहालका, मांगीदेवी योगी, बालमुकन्द मालीवाल, विजय चौहान, टिंकू धामानी, रामगोपाल लौहार, विजय चौधरी, अशोक वैष्णव, रणजीत लोठ, नीतू कंवर भाटी, देवराज साहू, शेलेन्द्रसिंह, अनिल भडकत्या, मनोज भोजवानी, रेणु कंवर, राजेश सरगरा, सत्यनारायण मूंदडा, नगेन्द्रसिंह, राजेश सोनी, सुरेन्द्रनाथ योगी सहित बडीसंख्या मे शहरवासी उपस्थित थे। लोकार्पण के दौरान गांधीनगर खजिन भवन के सामने स्थित 30 परिवारो को नगर परिषद द्वारा पट्टा वितरण किया गया। यह सभी परिवार पिछले कई वर्षो से पट्टे के लिए प्रयासरत थे, जिनकी मांग पूरी होने पर उनके द्वारा स्वायत शासन मंत्री, जाडावत, सभापति व पूरे बोर्ड का आभार व्यक्त किया गया।