जोगणिया माता के नवनिर्मित मंदिर पर कलश प्रतिष्ठा का शुभारंभ

सोपुरा पुष्पा लोढ़ा
श्री जोगणियामाता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान द्वारा श्री जोगणिया माता के नवनिर्मित मंदिर पर कलश प्रतिष्ठा का शुभारंभ आज से हुआ । श्री बानोड़ा बालाजी व वहां के पंडित कैलाश चंद्र शर्मा सा.के सानिध्य में कार्यक्रम शुरू हुआ । आज प्रातः 8:30 बजे श्री बानोड़ा बालाजी से बालाजी का रथ व वहां पर पधारे विभिन्न गांवो के कई मंदिरो के बेवाण रथ यात्रा के साथ श्री जोगणिया माता की तरफ बढ़े , जो काटूंदा मोड़ ,बलवंत नगर, श्रीनगर ,ठुकराई चौराहा, चंदा खेड़ी गणेश जी मंदिर होते हुए बमबावदा गढ़ बालाजी तक पहुंचे ।रास्ते में जगह-जगह गांव वालों व भक्तजनों ने भगवान की अगवानी की तथा जलपान , अल्पाहार व शीतल पेय की व्यवस्था कर सेवाएं दी । बमबावदा गढ़ से एक भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जिसमें दर्जनों डीजे , बैंड के साथ 2100 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर जल कलश यात्रा की शुरुआत की । शोभायात्रा में डीजे ,बैंड ,व मालवीय ढोल की थाप पर जगह-जगह सैकड़ों महिला पुरुष भाव विभोर होकर नाचते गाते माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इनके साथ ही भगवान राम , भगवान श्री कृष्ण , श्री शिव जी सहित अन्य देवी देवताओं की एक दर्जन से ज्यादा झांकियां व हाथी व घोड़े के जो अपने कर्तबो से लोगों का मनमोह लिया ।ये सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही । बठिंडा पंजाब से आए विशेष बैंड ने इस शोभायात्रा में जगह जगह अपने बैंड का वादन कर लोगों को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया । शोभा यात्रा बमबावदा गढ़ से भेसाकोडी , गुर्जर समाज दरवाजा, धाकड़ समाज धर्मशाला, सिंह द्वार से होते हुए जोगणिया माता मंदिर प्रांगण में पहुंची तथा यहां से रामलीला मैदान में होकर यज्ञशाला में पहुंची । इस शोभायात्रा में चित्तौड़ भीलवाड़ा कोटा व मध्यप्रदेश के नीमच जिले से विभिन्न प्रभातफेरियां आई जिसमें आए दर्जनों महिला पुरुष अपनी ही धुन पर भगवान की भक्ति में विभोर होकर राम धुन गाते हुए चल रहे थे । श्री जोगणिया माता के निवासियों व श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ संस्थान के पदाधिकारियों , कर्मचारियों आदि ने व ड्रोन द्वारा इस शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई । यज्ञशाला में शोभा यात्रा के पहुंचने पर वेदी का पूजन व महाआरती संपन्न हुई । कल सुबह से ही 51 कुंडी यज्ञशाला में श्री आयुतचंडी , रुद्र महायज्ञ की यज्ञ स्थल पर कुंड पूजन हुआ किया!
सभी धार्मिक अनुष्ठानों का सीधा प्रसारण जोगणिया माता के jogniyadarshan दर्शन यूट्यूब चैनल व फेसबुक चैनल पर सीधा लाइव प्रसारण किया गया । जिसमें सैकड़ों दर्शकों ने अपने अपने घरों में बैठकर ही इस महान शोभा यात्रा का आनंद लिया । इस शोभायात्रा व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में 15 से 20 हजार भक्तों ने पहुंचकर धर्म लाभ लिया ।
जोगणिया माता शक्ति पीठ संस्थान के पण्डित महेंद्र भट्ट उपाध्यक्ष राम सिंह चुंडावत ,प्रेमचंद धाकड़ ,रमेशचंद्र गुर्जर बालुराम सुथार, नंदकिशोर सनाढ्य, नारायण सिंह चौहान, पंडित रामपाल शर्मा, सतीशचंद्र शर्मा व सदस्य राजकुमार सेन तारादेवी धाकड़ ,प्रकाशचंद्र धाकड़, शोभालाल धाकड़, कन्हैयालालमंत्री नाथूलाल चौधरी, कन्हैया लाल मेवाड़ा, शांतिलाल धाकड़, सूरजमल गुर्जर, सीताराम धाकड़, लक्ष्मण धाकड़, संस्थान के व्यवस्थापक शंकरलाल धाभाई, लेखाकार धनराज छिपा व डा.श्याम बिहारी दिनकर, श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ के दुकानदारों ने शीतल छाछ लोगो को उपलब्ध करवाई सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाओं से लोगों का मन मोह लिया। सहाचर्य सांवरमल शर्मा उपाचार्य राधेश्याम शर्मा ब्रह्मा के स्वरूप में पंडित मदन लाल काटिया ने वैदिक मंत्रोचार किया l