आंजना के करकमलों से हुआ 31.68 करोड़ की लागत से निर्मित रेण का नाका बांध का लोकार्पण
निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के घाटा क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत सरसी, बांगेड़ा घाटा एव बड़ावली में शनिवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न योजना के अंतर्गत ग्रामवासियों को विकास कार्यो की सौगात देते हुए लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान मंत्री आंजना ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुषल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में जनहित को ध्यान में रखते हुए अनवरत विकास कार्य किये जा रहे है तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गो को तक पहुचाने के लिए संकल्पबंध है। मंत्री आंजना के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह स्थल पहुचने पर घाटा क्षेत्र के ग्रामवासियों, नवयुवकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वाहन रेली के साथ डीजे व ढ़ोल नगाड़ो से जोर शोर से अगुवाई कर आत्मीय गर्म जोशी के साथ भावभीना स्वागत अभिनन्दन किया। मंत्री आंजना के ग्राम सरसी, बांगेड़ा घाटा एव बड़ावली पहुचने पर गणमान्यजनों एवं अलग अलग जंगहो पर मंत्री आंजना का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। सहकारिता मंत्री अंाजना ने ग्राम पंचायत सरसी में 3.5 करोड़ रू के विकास कार्यो का लोकार्पण किया जिसमें 31.68 करोड की लागत से सिचाई विभाग की प्रमुख परियोजना रेण का नाका सिंचाई परियोजना कार्य, 8.35 करोड़ की लागत से रेण का नाका डिजाइन एवं सौर आधारित सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास एवं 2.23 करोड़ की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं समसा विभाग के अन्तर्गत किये गये विभिन्न विकास कार्यो लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बांगेडा़ घाटा में 4.38 करोड़ रू की लागत से विभिन्न क्षेत्रों में
करवाये गये महत्वपूर्ण विकास कार्यो का लोकार्पण किया साथ ही ग्राम पंचायत बड़ावली में 1.25 करोड़ रू की लागत से निर्माण हुए विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया। सहकारिता मंत्री आंजना ने सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड, निम्बाहेड़ा के अन्तर्गत कार्य, शिक्षा क्षेत्र में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सिचाई विभाग की प्रमुख परियोजना, विधायक मद से, चिकित्सा के क्षेत्र में, पंचायती
राज विभाग, सहकारिता क्षेत्र में डीएमएफटी के माध्यम से विद्यालयों के कार्य वाटरशेड अ.वि.वि.नि.लि सहित विभिन्न क्षेत्र में करवाये गये विभिन्न महत्वपूर्ण विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अग्रीम संगठनों के पदाधिकारीगण, क्षेत्र के गणमान्यजन, विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारीगण, ग्रामवासी, महिलाए ग्राम पंचायत सरसी, बांगेड़ा घाटा एवं बड़ावली सहित घाटा क्षेत्र के ग्रामवासी उपस्थित थे।