महिला ग्राम विकास दुग्ध समिति का शंुभारम्भ

महिला ग्राम विकास दुग्ध समिति का शंुभारम्भ
X


चित्तौड़गढ़। अरनिया जोशी में महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड का शुभारम्भ सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एंव चित्तौड़ प्रतापगढ दुग्ध उत्पादक डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर अतिथियों से मौली बंधन खोलकर समिति का शुभारम्भ करने के साथ ही केबिनेट मंत्री आंजना ने मशीन से फेट निकालकर गुणवत्ता की जांच की। इस अवसर पर डेयरी डायरेक्टर शंकरलाल जाट, पूर्व प्रधान गोपाल आंजना, टाई सरपंच प्रहलाद गुर्जर, डेयरी सचिव देवीलाल धाकड़, मंडल अध्यक्ष बापूलाल जाट, देवीलाल धाकड़, बाबरूलाल धाकड़, कन्हैयालाल धाकड़, हीरालाल चारण, चरण सिंह जाट, गेहरीलाल धाकड़, शंभूलाल धाकड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरांत गांव में महंगाई राहत शिविर का सहकारिता मंत्री आंजना व डेयरी अध्यक्ष जाट ने निरीक्षण कर लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित कर विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
 

Next Story