मॉडल स्कूल में विकास कार्यो का लोकार्पण 

मॉडल स्कूल में विकास कार्यो का लोकार्पण 
X

निम्बाहेड़ा सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में रविवार को नगर के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में विभिन्न मदों के अन्तर्गत 1 करोड़ 80 लाख रू की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण समारोह एवं 67 वी जिला स्तरीय (17/19 वर्ष) छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ आयोजित। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने की तथा पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज
पारख, पार्षद राजेश सांड, शमशु कमर, भानुप्रताप सिंह, नितेश लोठ, मुकेश मेघवाल, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, जिला 15 सुत्रीय कमेटी सदस्य नुसरत खान, मण्डल अध्यक्ष जीवन आंजना, अधीवक्ता लक्ष्मण सिंह सोलंकी, किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, शोभालाल जाट, बाबु खा मेव, ज्ञानचंद पालेचा एवं चांदमल सोणावा विशिष्ठ अतिथि थे। 
सहकारिता मंत्री आंजना ने विभिन्न मदों के अन्तर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में विकास कार्यो का शिलान्यास किया जिसमें समग्र शिक्षा पी.ए.बी. नाबार्ड आर.आई.डी.एफ.25 के अन्तर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में 130.58 लाख रू की लागत से प्री पाइमरी नवीन भवन का लोर्कापण, वर्ष 2018-ंउचय19 में डी.एम.एफ.
टी योजनान्तर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में 29.98 लाख रू की लागत से नवीन प्रार्थना सभा हॉल कार्य का लोकार्पण, वर्ष 2018-ंउचय19 में डी.एम.एफ.टी योजनान्तर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में 9.08 लाख रू की लागत से बास्केट बॉल निर्माण एवं डी.एम.एफ.टी योजनान्तर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में 11 लाख रू की लागत से टेनीस बॉल निर्माण इत्यादि विकास कार्यो का लोकार्पण कर विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास को समर्पित किया।
मंत्री आंजना ने कहा कि सभी छात्रों और छात्राओं को जीवन की ऊंचाइयों को छूने के लिए सपने अव-रु39यय देखने
चाहिए और अपनी मंजिल निर्धारित करनी चाहिए ताकि मंजिल को ध्यान में रखकर सपने को साकार कर सकें। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुषल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में जनहित को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में अनवरत विकास कार्य किये जा रहे है जिसमें निम्बाहेड़ा छोटीसादडी क्षेत्र में संचालित राजकीय विद्यालयों को राप्रावि से उप्रावि, राउप्रावि से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, राबाउप्रावि से महात्मा गांधी अग्रेजी माध्यम विद्यालय, राबाउप्रावि से राबाउमावि एवं रामावि से राउमावि में क्रमोन्नत करवाय़ा है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षकगण, छात्र छात्राए, अभिभावकगण एवं नगर के गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य अनिल सोमाणी ने किया।

Next Story