शतरंज की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

शतरंज की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
X


चितौड़गढ़। जिला स्तरीय अंडर-9, अंडर-15 और सीनियर ओपन वर्ग की सलेक्शन प्रतियोगिताओं का एक दिवसीय आयोजन रविवार को स्थानीय  कुम्भानगर प्राथमिक विद्यालय में शुभारंभ मुख्य अतिथि डेयरी संघ चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा, अध्यक्षता संघ अध्यक्ष कैलाश भूतडा, अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कमल चंचलानी, चंदन जैन, उपाध्यक्ष पीयूष काबरा, डॉ. लीना भट्टाचार्य, ऊकार जाट, गोपाल जाट, रवि जायसवाल की उपस्थिति में मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प माला चढ़ाकर और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शतरंज प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि बद्री जगपुरा चेयरमैन ने कहा कि राजनीति में शह मात की डोर भगवान के हाथ में है कौन-सा ऊँट किस करवट बैठे, यह भगवान ने तय किया हुआ है और शतरंज खेल एक बोर्ड पर दो खिलाड़ियों के हाथ में होता अगर एक खिलाड़ी अनुशासन, एकाग्रता और मानसिक संतुलन के साथ बेहतर खेलेगा तो वह दूसरे पर विजय प्राप्त कर सकता है। शतरंज खेल को खेल की भावना के साथ खेलते हुए हारे हुए मैच से सीख लेने और अगले मैच में बेहतर खेलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला स्तरीय सिलेक्शन प्रतियोगिता में कुल 68 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनके पांच राउंड मैच होगें और जिनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वालों प्रतिभागी को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस दौरान अतिथियों का जिला शतरंज संघ के आशुतोष कुमार, अली असगर बोहरा, निलेश बल्दवा, गोविंद मुरोटिया, विष्णु शंकर कुमावत, लोकेश मेड़तवाल, गौरव जागेटिया, रोहित मेहता, दीपसिंह राठौड़, वरुण कृपलानी आदि ने स्वागत किया।
 

Next Story