जिलास्तरीय विज्ञान मेले का उद्घाटन

जिलास्तरीय विज्ञान मेले का उद्घाटन
X


चित्तौड़गढ़। जिला स्तरीय विज्ञान मेला गुरूवार को राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रौन्निति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षाधिकारी कृष्णा चाष्टा ने की। उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए जाडावत ने विगत 5 सालों में जिले में शिक्षा क्षेत्र में हुए आमूलचूल परिवर्तन का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शिक्षा और विशेषकर बालिका शिक्षा को लेकर दूरगामी सोच से राजस्थान की तस्वीर तेेजी से बदली है और शिक्षा के मॉडल में राजस्थान देश में अग्रणी है।  जाड़ावत ने विद्यार्थियों से व्यक्तित्व विकास को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जोड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चाष्टा ने कहा कि जिलेभर से करीब 400 बाल वैज्ञानिकों की इस आयोजन मे भागीदारी बेहतर भविष्य की ओर आशान्वित करती है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण का यह प्रस्फूटन नई पीढी को आगे बढ़ने में मदद करेगा। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ववलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा आयोजक संस्था प्रधान शंभुलाल भट्ट ने सभी का स्वागत करते हुए प्रतिवेदन सामने रखा। स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने गणपति वन्दना के साथ राजस्थानी गीत पर नृत्यमय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन उपप्रधानाचार्य महेश कुमार शर्मा और आभार व्यक्त व्याख्याता किशन लाल खटीक ने किया। कार्यक्रम में अनिल सोनी, नवरतन जीनगर, प्रमोद कुमार दशोरा, जिशिअ कल्पना शर्मा, प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र शर्मा, राजेश टेलर, डॉ.शारदा शर्मा, अनुराधा आर्य, संगीता जैन, विनोद राठी, चन्दा जाडोलिया, विजय गौतम सहित उपप्रधानाचार्य, व्याख्याता शिक्षक उपस्थित रहे। 
सरकारी विद्यालयों ने दिखाया उत्साह 
जिलास्तरीय विज्ञान मेले में कुल पंजीकृत 397 विद्यार्थियों में से 376 विद्यार्थी राजकीय विद्यालयों के है। निजी विद्यालयों के सिर्फ 21 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी की है। आयोजक संस्था के प्रधानााचार्य शंभुलाल भट्ट ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में 88, माडॅल प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग में 104 एवं सीनियर वर्ग में 137 तथा सेमीनार में 68 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया। कुल प्रतिभागियों में 213 छात्र एवं 184 बालिकाओं की भागीदारी रही है। 
 

Next Story