डिवाइडर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण
X
By - piyush mundra |23 March 2023 1:38 PM GMT
चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं सौन्दर्यकरण हेतु 25 लाख की लागत से नरपत की खेड़ी से पांडोली चौराहे तक डिवाइडर के मध्य स्ट्रीट लाइट मय पोल का लोकार्पण कार्यक्रम राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। नगर विकास न्यास अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र बलाई ने बताया कि 2 किलोमीटर लंबी नरपत की खेड़ी पुलिया से पांडोली चौराहे तक डिवाइडर पोल लाइट के लिए यूआईटी द्वारा 25 लाख व्यय हुए जिसका लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, आजाद पालीवाल, प्रेम बाई गुर्जर, गोरी लाल गुर्जर, गणपत गुर्जर सहित अन्य कांग्रेस जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Next Story