सुविधा व नवसृजित ग्रामीण वृत्ताधिकारी कार्यालय एवं अभयपुर का शुभारंभ
चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर नवसृजित ग्रामीण वृत्ताधिकारी कार्यालय का बुधवार को पुराने डीजे कोर्ट कलेक्ट्री परिसर भवन परिसर में बनाए गए अस्थाई भवन का राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत अन्य पुलिस अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारंभ कर वृत्ताधिकारी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। वृताधिकारी सचिन शर्मा को कार्यभार देते हुए पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर जाड़ावत ने कहा कि नवीन पुलिस यूनिट शुरू होने से इसके क्रियाशील होने से सबंधित थाने के आस पास क्षेत्र की प्रत्येक संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने में आसानी होगी। नवीन ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय एवं अभयपुर चौकी बनने से लोगों को त्वरित न्याय मिलेगा। पुलिस का सम्मान बरकरार रखेते हुए वृत्ताधिकारी कार्यालय खुलने से चंदेरिया बस्सी, विजयपुर थाने के अंतर्गत पड़ने वाले गांव के लोगों को और पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। आम व्यक्ति 20 से 40 किलोमीटर दूर गंगरार डिप्टी कार्यालय में जाना पड़ता था। चंदेरिया, बस्सी, विजयपुर ग्राम पंचायत के कई गावोें के नजदीक कई छोटे गांव के लोगों को गंगरार जाकर अपनी समस्याओं के निदान करवा पाते थे। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण और पुलिसिंग के लिहाज से नागरिकों को बेहतर पुलिसिंग मिल पाएगी और कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो पाएगी। घाटा क्षेत्र के लोगो को अपराध होने पर या पुलिसिंग की आवश्यकता होने पर मुख्यालय, बिजयपुर थाना, बस्सी थाना आना पड़ता था लेकिन अब अभयपुर चौकी की स्थापना होने से लोगो को कोई भी घटना होने पर त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी। साथ ही चौकी में माध्यम से घाटा क्षेत्र में कानून व्यवथा सुदृढ़ होगी। नवसृजित ग्रामीण उपाधीक्षक कार्यालय के अंतर्गत थाना बिजयपुर, बस्सी और चंदेरिया को सम्मिलित किया गया हैं। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा, वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, सभापति संदीप शर्मा, जनक सिंह, विक्रम जाट, अनिल सोनी, मोहन सिंह भाटी, बालमुकुंद मालीवाल, आजाद पालीवाल, दिनेश सोनी, अर्जुन रायका, महावीर सिंह, राजदीप सिंह राणावत, विजय चौधरी, रघुवीर सिंह, रतनलाल मीणा, देवीलाल धाकड़, मोहनलाल धाकड,़ भेरूलाल सुथार, दिनेश भोई सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोजूद रहे।