निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का दीप प्रज्जवन कर किया शुभारंभ

निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का दीप  प्रज्जवन कर किया शुभारंभ
X

निम्बाहेड़ा सामाजिक सरोकार से जुड़ी नगर की प्रमुख स्वयं सेवी संस्था हेल्प सोसायटी एवं जी.बी.एच. जनरल एवं केंसर हाॅस्पिटल बेडवास उदयपुर एवं हेल्प सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में दिवाकर भवन में मंगलवार को आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं जिला फुटबाॅल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख एवं
मोतीलाल रांका ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। प्रारम्भ में आंजना, शारदा एवं अतिथियों के निशुल्क शिविर स्थल पहुंचने पर हेल्प सोसायटी की अध्यक्षा एकता सोनी एवं सोसासटी के पदाधिकारियों द्वारा बुके भेटकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। हेल्प सोसायटी के अध्यक्षा सोनी ने बताया की जी.बी.एच. जनरल एवं केंसर हाॅस्पिटल बेडवास उदयपुर एवं हेल्प सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर में डाॅ.सौरभ अग्रवाल (हडी रोग विशेषज्ञ), डाॅ. कीर्ती चैधरी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डाॅ. प्रगनेश बोकन (जनरल मेडिसिन), डाॅ. सागर जैनी (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ), ), भगराज चैधरी (हृदय विशेषज्ञ) एवं डाॅ दिव्या मोदी मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा वरिष्ठ चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न बीमारियांे का ईलाज कर मौके पर दवाईया एवं परामर्श दिया जा रहा है। क्षेत्रवासियों का उक्त निशुल्क शिविर के प्रति उत्साह दिखने को मिल रहा है आस पास के हजारों की संख्या में मरीजों ने अपनी बीमारियों का मौके पर ईलाज कर एवं आवश्यक दवाइयां प्राप्त की। आंजना एवं शारदा ने शिविर में बनाएं गए पंजीयन कक्ष एवं अन्य काउटर का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की व शिविर में लाभ ले रहे मरीजों की कुशलक्षेम पुछी इस अवसर पर उपाध्यक्ष आशा राठौड़, सचिव जया सिंघवी ,कोषाध्यक्ष ममता काला, सह सचिव सुनिता पारख, संगीता बंसल, अल्का जैन, भावन जैन, बबिता शर्मा, चंदा जैन, दुर्गा कुमावत, ज्योति अग्रवाल, करूणा खेरोदिया, कविता आहुजा, मीनु छाजेड़, निहारिका राजोरा, रचना अग्रवाल, रेखा हिंगड़, सीमा पारख, रिंकु पारख कीमती, शर्मिला लडा, सीमा कोचेटा, तनुजा पामेचा एवं खुशबु आहुजा सहितबड़ी संख्या में क्षेत्र के रोगी उपस्थित थे।

Next Story