मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन 27 को
चित्तौड़गढ़। बोजुंदा मंे नव निर्मित मेडिकल कॉलेज का 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीकर दौर के दौरान वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वर्चुअल मौजूद रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर मेडिकल कॉलेज में तैयारिया जोरों पर है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. विजय गुप्ता ने बताया कि करीब दो हजार जनों के बैठने के लिए वाटर प्रुफ टैंट लगाए जा रहे है, साथ ही एलईडी भी लगाई जा रही है। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर एडीएम अभिषेक गोयल को नोडल अधिकारी बनाया गया। सीएमएचओ की ओर राज्य सरकारी की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में भी 14 नवंबर 2022, 10 मई 2023 को भी कार्यक्रम निरस्त हो चुके है।