नवनिर्मित वंडर सीमेन्ट टाॅउन हाॅल का लोकार्पण

नवनिर्मित वंडर सीमेन्ट टाॅउन हाॅल का लोकार्पण
X

निम्बाहेड़ा| राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शनिवार को वंडर सीमेन्ट लिमिटेड एवं नगरपालिका निम्बाहेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शहरी जन सहभागिता योजनान्तर्गत नवनिर्मित वंडर सीमेन्ट टाॅउन हाॅल का लोकार्पण किया। नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, ब्लाॅक कांग्र्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया, वंडर सीमेन्ट युनिट हेड नितिन जैन एवं नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सौरभ जिन्दल मंचासीन अतिथि थे। समारोह को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री अंाजना ने कहा कीे ‘‘वंडर सीमेंट टाउनहाॅल’’ को महानगरों के स्तर का बताते हुए वंडर सीमेन्ट एवं निम्बाहेड़ा नगरपालिका द्वारा क्षेत्रवासियों को दी गई शानदार सौगात देन के लिये प्रंशसा की। मंत्री आंजना ने कहा की क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य करवाये जा रहे है, जिससे निसंदेह क्षेत्रवासियों को उच्च स्तर की सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। नगरपालिका निंबाहेड़ा एवं वंडर सीमेंट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में निर्मित टाउन हॉल क्षेत्र की प्रतिभाओं को उत्कृष्ठ मंच उपलब्ध करवाएगा ही साथ ही विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी सेमिनार, नाट्य मंचन, सांस्कृतिक आयोजना भी सुगम तरीके से हो सकेंगे। उक्त भवन में 458 सीटें लगाई गई है साथ ही भवन निर्माण में उच्च तकनीक काम में ली गई है साथ ही विभिन्न आयोजनों को ध्यान में रखते हुए शानदार स्टेज, लाइट एंड साउंड सिस्टम, वातानुकूलित भवन, अग्निशमन, चेंजिंग रूम, प्रतीक्षा कक्ष इत्यादि व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर व्यवसायी गोपाल नरेड़ी, ओकाफ सदर एवं पार्षद सलीम चाचा, पंचायत समिति सदस्य एवं मण्डल अध्यक्ष पिंकेश जैन, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष कमलेश बीर, सुर्यप्रकाश सिंह, विक्रम अहीर, जीवन आंजना, आजाद बापु, बशीलाल राईवाल, पार्षद शबाना खान,एकता सोनी, निलोफर खान, रूचि बाहेती, आजाद देवी नागोरी, अनिता जाट, फिरदौस बी, भानुप्रताप सिंह, राधाकिशन गवारीया, खेमराज मेघवाल, राजु भील, कालु कुमावत, मुकेश मेघवाल, अक्षय मारू, प्रदीप पोरवाल, शमशु कमर मंसूरी, नितेश
लोठ, ओमप्रकाश शर्मा, मुफिद खान, राजेश सांड, माणकलाल साहु, ओमप्रकाश बाहेती, जावेद खान, नितिन नागौरी, तनवीर अहमद, आजाद अहमदनूर, धर्मपाल जाट, अतुल रावत, शिवानी पुरी गोस्वामी, ब्रम्हलाल उपाध्याय, मोती पूर्सवानी, रामगोपाल वैष्णव, गायत्री शर्मा, मंगल भराडिया, आशीष अग्रवाल, सम्पत कुंवर राठौड़, शिवलाल भराडिया, शान्तिलाल लाडना सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रीम संगठनो के पदाधिकारीगण, क्षेत्र की समस्त सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारीगणं, गणमान्यजन, युवा कांग्रेस व एनएसयुआई पदाधिकारीगण, अभिभावकगण विद्यार्थी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

Next Story