ओछड़ी में नव क्रमोन्नत राबाउमावि विद्यालय का शुभारम्भ

ओछड़ी में नव क्रमोन्नत राबाउमावि विद्यालय का शुभारम्भ
X

चितौडगढ़़। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओछड़ी में नव क्रमोन्नत राबाउमावि विद्यालय का शुभारंभ समारोह नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत 2 करोड़ की लागत से सेंती से भीलवाड़ा हाइवे वाया लक्ष्मीपुरा सडक़ का लोकार्पण समारोह राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठा. ऋतुराज सिंह ने की। अतिथियों का स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका मधु जैन ने किया।
राज्यमंत्री ने अपने लोकार्पण संबोधन के दौरान नव क्रमोन्नत राबाउमावि में यूआईटी द्वारा 8 कक्षा कक्ष एवं शौचालय निर्माण की घोषणा की। हाल ही में जिला स्तर पर सम्मानित शिक्षिका मधु जैन ने सरकार द्वारा प्राप्त प्रोत्साहन राशि 11000 को विद्यालय विकास हेतु भेंट की, साथ ही राज्यमंत्री ने 2 करोड़ की लागत वाली सेंती भीलवाड़ा हाइवे वाया लक्ष्मीपुरा सडक़ का लोकार्पण किया। प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की कानसिंह शक्तावत, मंडल अध्यक्ष राजदीप सिंह राणावत, शिवसिंह, देवेंद्र सिंह, लक्ष्मण गायरी, महामंत्री मेघराज गुर्जर, शांतिलाल मेनारिया, देवीलाल कुमावत, कालू गाड़ी लोहार, पप्पू लाल मेघवाल, भेरूलाल सुथार, रतनलाल गुर्जर, भंवरलाल मेनारिया, श्यामलाल ओड, कैलाश, रतनलाल भांभी मंचासिन रहे। अतिथियों का आभार संस्था प्रधान प्रतिभा राव ने व्यक्त किया।

Next Story