शहीद चन्दनसिंह स्मृति में रात्रीकालीन प्रतियोगिता का शुभारम्भ

शहीद चन्दनसिंह स्मृति में रात्रीकालीन प्रतियोगिता का शुभारम्भ
X

चित्तौडगढ (हलचल) दुर्ग स्थित फतहप्रकाश मैदान पर प्रथम रात्रीकालिन प्रतियोगिता का शुभारम्भ राजस्थान सरकार के रा’यमंत्री सुरेन्द्रसिंह जाडावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, व शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, संगठन महामंत्री महेश काकानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नगेन्द्रसिंह राठौड, धर्मेन्द्र मुंदडा, सुमन्त सुहालका, मण्डल अध्यक्ष विजय चौहान, पार्षद देवराज साहु, कन्हैयालाल माली, युआईटी एक्सईएन रमेशचन्द्र सालवी, आदि के आतिथ्य मे शुभारम्भ हुआ। आयोजनकर्ता दुर्ग पार्षद अशोक वैष्णव ने बताया कि सर्वप्रथम जिले के प्रथम शहीद चन्दनसिंह चौहान की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर उनकी धर्मपत्नि मानकंवर का मुख्य अतिथि द्वारा शॉल व उनके पुत्र मोहनसिंह चौहान का साफा पहना कर स्वागत किया गया। साथ ही भोपाल के कलाकारो द्वारा उदघाटन समारोह मे देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुती दी गयी। उदघाटन के साथ ही एसएस इवेन्ट द्वारा कार्यक्रम मे भव्य आतिशबाजी की गयी। पार्षद अशोक वैष्णव ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता 5 दिवसीय होगी जिसमे फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल खेलों का आयोजन होगा। उदघाटन मेच नीमच व मॉर्निंग क्लब के बीच फुटबॉल मैच खेला गया जिसमें नीमच की टीम विजेता रही उसके पश्चात दुर्ग व सावा के बीच दुसरा मुकाबला हुआ जिसमें दुर्ग की टीम 4-0 से विजयी रही तत्पश्चात वॉलीबाल के 4 मुकाबले हुए जिनमे आठ टीमो ने भाग लिया , मुकाबले नॉक-आउट पद्वति से किये जा रहे है। 21 अगस्त को सभी खेलों का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी मैच दूधिया रोशनी मे सम्पन्न होगें। इस अवसर पर प्रताप फुटबॉल क्लब से चांदमल भडकत्या, भवानीराम सालवी, हरकलाल प्रजापत, रोशन कुमावत, दिलीप बाथरा, मुकेश बाथरा, कमलेशनाथ, दशरथ वैष्णव व सभी खेलों के खेलप्रेेमी उपस्थित थे।  

Next Story