सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण
X
By - piyush mundra |4 March 2023 1:46 PM GMT
चित्तौड़गढ़। नगर परिषद द्वारा शहर के रेलवे स्टेशन पर बने सामुदायिक भवन के विस्तारीकरण एवं जीर्णोद्धार का राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाडावत के मुख्य आतिथ्य, सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता मे लोकार्पण किया गया। आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि इस सामुदायिक भवन में पूर्व में दो कमरे बने हुए थे लेकिन क्षेत्रवासियों की मांग के अनुसार नगर परिषद द्वारा यहां एक हॉल का और निर्माण करवाया गया तथा दोनों कमरों का जीर्णोद्धार कर शौचालय मूत्रालय का निर्माण करवाया गया, जिस पर नगर परिषद द्वारा 43 लाख 15 हजार रू. व्यय किये गये। कार्यक्रम मे शहर काग्रेंस अध्यक्ष अनिल सोनी, प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, विजय चैहान, पार्षद नवीन तंवर, मोहम्मद यूसुफ सहित क्षैत्रवासी उपस्थित थे।
Next Story