1 करोड़ 30 लाख की लागत से निर्मित सड़क का उद्घाटन
चित्तौड़गढ़। नगर विकास न्यास द्वारा 1 करोड़ 30 लाख रुपए लागत के 3 किलोमीटर रोलाहेडा-ऋषिमंगरी-पारोली मुख्य सड़क का उद्घाटन राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य व सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में लालचंद गुर्जर, हरीकिशन जाट एवं अन्य अतिथियों का साफा माला पहनाकर स्वागत किया। जाड़ावत ने कहा कि रोला हेड़ा से ऋषि मगरी तक सड़क पूर्व कांग्रेस शासनकाल में 2012 में कराई लेकिन सत्ता बदलने पर वर्तमान विधायक ने वर्क आर्डर जारी होने पर उक्त सड़क को निरस्त करवाई जिसे पुनः सरकार आने पर 3 किलोमीटर 1 करोड़ 30 लाख की लागत वाली इस सड़क को यूआईटी से स्वीकृत करा कर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, आजाद पालीवाल, गेंदी बाई जाट, नीतू मीणा, गोरिलाल गुर्जर, लादूलाल पुरबिया, किरणकुमार डांगी, पीरूलाल गवारिया, दीनदयाल जाट, जगन्नाथ जाट, गोरिलाल गुर्जर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।