सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ
X

चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि विशिष्ट अतिथि डॉ. लोकेंद्र सिंह चुंडावत, महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष भरत मेनारिया उपस्थित हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में खुशी, ममता द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत, दिव्या अनु एवं सीमा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण चौधरी द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत रानू, लखन, आशीष तथा राहुल द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत सीमा धाकड़, कमलेश डांगी एवं भव्य राज सिंह द्वारा राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। छात्रसंघ अध्यक्ष भरत मेनारिया ने स्वयंसेवा के माध्यम से समाज की सेवा एवं खुद के विकास की बात कहीं। विशिष्ट अतिथि डॉ चुंडावत ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को शिविर के महत्व के बारे में बताया। स्वयंसेवक दिव्या मेनारिया द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का परिचय दिया गया। मुख्य अतिथि कूकड़ा ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना से विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास की बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रमों के जुड़ने से हम जीवन के बहुत सारे अनुभव सीखते हैं, जो भविष्य में हमारे काम आते हैं। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी बालकृष्ण लड्ढा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। द्वितीय चरण में विपरीत परिस्थितियों में उच्च मनोबल विषय पर व्याख्यान एवं स्वप्रेरणा गतिविधि का आयोजन किया गया। 

Next Story