अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण

अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण
X


चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय स्थित महिला एवं बाल चिकित्सालय में 15 लाख की लागत से 12 बेड के शिशु उच्च निर्भरता इकाई आईसीयू एचडीयू एवं 1 करोड़ 75 लाख की लागत की सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने किया एवं 5 करोड़ की एमआरआई मशीन 1 करोड़ रुपए की सेंट्रल कूलिंग सिस्टम 50 लाख की इको मशीन की घोषणा जाड़ावत ने की। अति विशिष्ट अतिथि सभापति संदीप शर्मा, विशिष्ठ अतिथि उपसभापति कैलाश पवार, प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, अनिल सोनी,  विजय चैहान थे। जाड़ावत ने 5 करोड़ की एमआरआई मशीन, 50 लाख की इको मशीन 1 करोड़ रुपए की सेंट्रल कूलिंग सिस्टम लगाने की घोषणा की। जिला कलेक्टर पोसवाल ने कहा कि आगामी गर्मी को देखते हुए पीएमओ की मांग पर हॉस्पिटल के वार्डों में कूलिंग सिस्टम के लिए डीएमएफटी फंड से बजट पास करने की स्वीकृति प्रदान की है। कार्यक्रम में पार्षद नवीन तंवर, बालमुकुंद मालीवाल, रणजीत लोट, यूसुफ भैया, विजय चैधरी, मोहन सिंह भाटी, शैलेंद्र शक्तावत, टिंकू धामानी, राजेश सोनी, नवरतन जीनगर, नितिन वर्मा, शंभुलाल प्रजापत, चक्षु शर्मा, सत्यनारायण ओझा, रवि पेडीवाल, संजय रैगर सहित कांग्रेस जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं सहित चिकित्सालय क स्टाफ मौजूद था। 
 

Next Story