उप स्वास्थ्य कंेद्र का शुभारम्भ

उप स्वास्थ्य कंेद्र का शुभारम्भ
X


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़़ विधानसभा क्षेत्र के सामरी ग्राम पंचायत के अमरपुरा में उप स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम एवं कार्यकर्ता स्नेह मिलना समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा ने की। जाड़ावत ने कहा कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के आधार पर राजस्थान में अगली बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगर कांग्रेस सरकार रिपीट होगी तो चिरंजीवी, पेंशन जैसी योजनाएं और मजबूत होंगी। राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, कृषि, चिकित्सा, सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। समारोह में त्रिलोक चंद जाट, विक्रम जाट, अनिल सोनी, रामलाल जाट, रविराज सिंह जाड़ावत, मोहन सिंह भाटी, आजाद पालीवाल, अर्जुन रायका, दिनेश सोनी, कालूलाल जाट,  राजदीप सिंह, महेंद्र शर्मा, किशन मेघवाल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Next Story