गिलुण्ड में एक करोड़ की राशि के कार्याे के हुए लोकार्पण
चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत गिलुण्ड में एक करोड़ से अधिक राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्याे के लोकार्पण विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने किये। इस अवसर पर उन्होने कहां कि पांच वर्षाे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हुई है। प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं आम हो गई है। इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावो में कांग्रेस की पराजय तय है, इसे देखकर कांग्रेस पार्टी के नेताओ में भारी घबराहट है। विधायक आक्या ने बताया कि ग्राम पंचायत गिलुण्ड में डीएमएफटी में 12 लाख की लागत से विद्यालयो में विकास कार्य, गौरवपथ में 50 लाख रूपये की लागत से सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य कराये गये। गिलुण्ड, माताजी की ओरड़ी, मीणो की झोपड़िया, भाटियो का खेड़ा में विभिन्न विकास कार्याे के तहत 25 लाख रूपये की लागत के 9 सामुदायिक भवन, 15 लाख की लागत के 6 सड़क निर्माण कार्य, 20 लाख रूपये की लागत के 11 पेयजल कार्याे व अन्य विकास कार्याे सहित कुल एक करोड़ की राशि के कार्याे के उद्घाटन किये गये। लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, मण्डल अध्यक्ष रतन डांगी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीणसिंह राठौड, हरिसिंह जाट, भंवरलाल डांगी, निर्भयसिंह भाटी, शांतिलाल काटका थे। इस अवसर पर भाजपा की नितियो व कार्याे से प्रभावित होकर गिलुण्ड क्षैत्र के 50 से अधिक लोगो ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। विधायक आक्या ने सभी का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर हेमराज भोई, कालु जायसवाल, श्रवण शर्मा, किशन डांगी, शांतिलाल डांगी, अशोक जैन, राजमल सुथार, रामप्रसाद रेगर, रतन भील, गोपाल भोई, रोहित सोनी, रामचंद्र डांगी, बीजू मूंदड़ा, पप्पु मीणा, देवीलाल धनगर, मुकेश डांगी, देवीलाल धाकड़, रमेश जटिया, राजकुमार रेगर, शांतिलाल रेगर, मुकेश जाट, मुकेश भोई, पुष्कर भोई, लक्ष्मण भोई, नारायण भोई, कन्हैयालाल डांगी, प्रकाश डांगी, लक्ष्मण लौहार, मुकेश सेन, गणपत सिंह, लोकेश तेली, सत्यनारायण तेली, मदन भील, रतन डंगीरा, उदयराम डंगीरा, शांतिलाल तम्बोली, लाला सालवी, कालुराम, पप्पुलाल टेलर, मुकेश सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।