प्रभारी सचिव शर्मा हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के दिए निर्देश

प्रभारी सचिव शर्मा हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के दिए निर्देश
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिला प्रभारी सचिव आईएएस श्री महेश चंद्र शर्मा बुधवार को देवगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काकरोद में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पहुंचे। उनके साथ जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल, जिला परिषद सीईओ श्री राहुल जैन, समाजसेवी श्री मान सिंह बारहठ सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी पहुंचे।

जिला प्रभारी सचिव आईएएस महेश चंद्र शर्मा ने शिविर में प्रशासनिक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिला प्रभारी सचिव ने इस दौरान हर स्टॉल पर जाकर विभागों की तैयारियां देखी और आमजन को दी जा रही सुविधाओं को लेकर पूछा। उन्होंने कहा कि शिविरों में कोई कमी न रहे और हर व्यक्ति को लाभ मिले। उन्होंने कई लाभार्थियों से भी बात की। अभिनंदन पत्र भी वितरित किए। इसके अलावा अन्य प्रकार के लाभ जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, सॉइल हेल्थ कार्ड, आयुष्मान भारत आदि से लाभान्वित किया।

जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और आमजन से इस अभियान का अधिकाधिक लाभ उठाने की बात कही। मान सिंह बारहठ ने प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किए गए इस अनूठे अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला और इस अभियान में दिए जा रहे लाभ की जानकारी साझा की। शिविर में पहुंचे लोगों में केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति उत्साह देखा गया और सुबह से लोग यहाँ योजनाओं से जुडने के लिए उमड़ पड़े। लोगों ने योजनाओं का लाभ पाकर सरकार का आभार व्यक्त किया।
 

Next Story