वारदात- बाइकर्स ले उड़े 120 ग्राम सोना, चलते स्कूटर से गिरे थे थैली में रखे गहने

वारदात- बाइकर्स ले उड़े 120 ग्राम सोना, चलते स्कूटर से गिरे थे थैली में रखे गहने
X

 भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में अपराध थम नहीं रहे हैं। हर दिन नई वारदात सामने आ रही है। सोना चोरी की ऐसी ही वारदात सुभाषनगर थाना सर्किल में हुई, जहां पीहर से अपने घर स्कूटर से जा रही महिला का 120 ग्राम सोना गिर गया। यह सोना कोई और नहीं, बल्कि उसी के पीछे बाइक से चल रहे तीन बदमाश उठाकर ले गये। महिला के पिता ने चोरी का केस दर्ज करवाया है। पुलिस अब सीसी टीवी फुटेज खंगालकर सोना ले जाने वालों की पहचान कर उन्हें दबोचने का प्रयास कर रही है। 
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि 3 डी- 13 आरसी व्यास कॉलोनी निवासी प्रकाशचंद्र 62 पुत्र हीरालाल जैन के घर से उनकी बेटी पायल जैन सेक्टर सात आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपने घर एक्टिवा से जा रही थी।   इस दौरान पायल के पास एक सफेद कलर की थैली थी। थैली में पायल व उसकी मम्मी के 120 ग्राम सोने के गहने थे। पायल  एक्टिवा स्कूटर से  शिवाजी गार्डन के पास पहुंची थी कि गहने रखी थैली स्कूटर से उछलकर नीचे जा गिरी। इस दौरान पायल के पीछे एक बाइक से तीन युवक चल रहे थे। युवकों ने उक्त गहने रखी थैली उठा ली। पायल संभल पाती, तब तक ये युवक गहने उठाकर भाग गये। पायल ने आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद पिता ने यह केस सुभाषनगर थाने में दर्ज करवाया। पुलिस अब सीसी टीवी फुटेज खंगालकर उक्त युवकों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Next Story