आम्रकुंज कॉलोनी में वारदात- परिवार खाटूश्याम के दर्शन करने गया, पीछे चोरों ने घर से उड़ाये जेवरात व नकदी

भीलवाड़ा बीएचएन। शहरी क्षेत्र में 200 फीट रोड़ स्थित आम्रकुंज कॉलोनी में चोरों ने एक सूने मकान के ताले तोडक़र सोने-चांदी के गहने, नकदी व इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण चुरा लिये। वारदात के समय परिवार के सदस्य खाटूश्याम के दर्शन करने गये हुये थे। वारदात के बाद कॉलोनी के बाशिंदे दहशत में हैं।
प्रताप नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि आम्रकुंज कॉलोनी निवासी युवराजसिंह ने चोरी की रिपोर्ट दी है। सिंह ने बताया कि वह, पत्नी सुमन और बेटे शिवांग के साथ 16 जून को शाम सात बजे 200 फीट रोड पर वाटर पार्क के सामने स्थित अपने मकान पर ताला लगाकर खाटूश्याम के दर्शन करने के लिए घर से निकले। अगले दिन सुबह सात बजे पड़ौसी ने घर में चोरी होने की सूचना फोन से दी। इसके बाद वे घर लौटे तो सामान बिखरा पड़ा था। सार-संभाल करने पर सोने का डेढ़ तोले का मंगलसूत्र, आधा तोला की चेन मय लॉकेट, कान की जोड़ी और 2 चेन, रखड़ी, कान की बालियां, दस हजार रुपये नकद, एलईडी टीवी गायब मिली। पुलिस ने युवराज सिंह की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
