आयकर छूट की सीमा पांच लाख रुपये हो: एसोचैम

X
By - Bhilwara Halchal |15 Dec 2022 12:34 PM
नयी दिल्ली उद्योग संगठन एसोचैम ने अगले वित्त वर्ष के आम बजट में आयकर छूट की सीमा को पांच लाख रुपये का सुझाव दिया है।
संगठन के अध्यक्ष सुमित सिन्हा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बजट पूर्व दिये गये अपने सुझावों को साझा करते हुये कहा कि इससे करदाताओं के पास व्यय के लिए अधिक धन उपलब्ध होगा जिससे अर्थव्यवस्था में खपत बढाने में मदद मिलेगी और इससे अर्थव्यवस्था को पटरी लाने में भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अभी बगैर किसी छूट की आयकर की सीता 2.50 लाख रुपये है।
Next Story