स्वाधीनता दिवस की तैयारियों का किया पूर्वाभ्यास

स्वाधीनता दिवस की तैयारियों का किया पूर्वाभ्यास
X


चित्तौड़गढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 77वां स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित किया जायेगा। जिसके लिये पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट और विद्यालयी छात्र-छात्राओं की टुकड़ियों के मार्च पास्ट, सलामी का शनिवार को पूर्वाभ्यास किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन का भी अभ्यास किया गया। इस दौरान मार्च पास्ट में शामिल होने वाले सभी दलों को पुलिस लाईन के आरक्षित निरीक्षक द्वारा नेतृत्व करते हुए मुख्य समारोह में पूरे अनुशासन के साथ शामिल होने के निर्देश दिये। प्रशासन द्वारा स्टेडियम में जिला स्तरीय सामरोह की सभी व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
 

Next Story