आतंकियों के रासायनिक और जैविक हमलों से निपटने को तैयार भारत-अमेरिका, दोनों देशों की फोर्स का चेन्नई में संयुक्त अभ्यास
X
By - Bhilwara Halchal |11 Feb 2023 9:00 AM IST
आतंकवादियों के रासायनिक और जैविक हमलों से निपटने के लिए भारत और अमेरिका ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारत की नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और अमेरिका का स्पेशल ऑपरेशन्स फोर्स (SOF) अपने छठवें संयुक्त आतंकरोधी अभ्यास तरकश (Tarkash) में पहली बार केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर हमलों से निपटने और उन्हें निष्फल करने की ट्रेनिंग चेन्नई में ले रहे हैं।
16 जनवरी 2023 से शुरू हुए इस संयुक्त अभ्यास का समापन 14 फरवरी को होना है।
Next Story