भारत-वेस्टइंडीज चौथा टी-20 आज, अमेरिका में एक ही टी-20 हारी है टीम इंडिया, सीरीज बचाने के लिए जीत जरूरी
दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेला जाएगा। मैच लॉडरहिल स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर रात 8 बजे से शुरू होगा, टॉस शाम 7.&0 बजे होगा। 5 टी-20 की सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे हैं। भारत पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है, टीम को सीरीज में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना ही होगा।
टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया था। उन्होंने आउट ऑफ फॉर्म ईशान किशन की जगह ली थी, लेकिन एक ही रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें आज के मैच में भी मौका मिल सकता है। सीरीज में भारत की ओर से तिलक वर्मा ने तीनों मुकाबलों में अ‘छा प्रदर्शन किया। उन्होंने &9, 51 और 49 रन की पारियां खेलीं। टी-20 बैटर्स रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी-20 में 8& रन की पारी खेल भारत की जीत में अहम योगदान दिया। सूर्या के साथ तिलक पर ही भारत को सीरीज में बराबरी दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी। बॉलिंग में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ हार्दिक पंड्या ने सीरीज में 4-4 विकेट लिए हैं। तीनों बॉलिंग डिपार्टमेंट की कमान संभालेंगे।
वेस्टइंडीज में होल्डर वापसी कर सकते हैं
वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 में जेसन होल्डर को बैठाकर रोस्टन चेज को मौका दिया था। होल्डर इंजर्ड थे, अगर वे फिट हुए तो प्लेइंग-11 में उनकी वापसी हो सकती है। टीम इसके अलावा कोई और बदलाव नहीं करना चाहेगी। टॉप ऑर्डर में निकोलस पूरन और बॉलिंग डिपार्टमेंट में अल्जारी जोसेफ पर टीम को सीरीज में अजेय बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी।
वेस्टइंडीज से 2 ही टी-20 सीरीज हारा है भारत
वेस्टइंडीज और भारत के बीच अब तक 8 टी-20 सीरीज खेली गईं। 6 में भारत और 2 में वेस्टइंडीज को जीत मिली। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में भारत को सीरीज हराई थी। तब वेस्टइंडीज में एक ही टी-20 खेला गया, जिसे भारत ने गंवा दिया था। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक & या उससे ’यादा मैचों की टी-20 सीरीज नहीं गंवाई। आज अगर वेस्टइंडीज मुकाबला जीतने में कामयाब रहा तो टीम भारत को पहली बार 2 से ’यादा मैचों की टी-20 सीरीज हरा देगी।
अमेरिका में 4 टी-20 जीता है भारत
अमेरिका में 2024 का टी-20 वल्र्ड कप होगा। देश के फ्लोरिडा स्थित स्टेडियम में भी मैच होने हैं, जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज के आखिरी 2 मुकाबले होंगे। फ्लोरिडा में दोनों टीमों के बीच 6 टी-20 खेले गए, 4 में भारत और महज एक में वेस्टइंडीज को जीत मिली।
जिस मैच में भारत को हार मिली, वो मुकाबला 2016 में खेला गया था। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 245 रन बनाए, जवाब में भारत से केएल राहुल ने सेंचुरी बना दी। टीम को आखिरी गेंद पर 2 रन की जरूरत थी, लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस गेंद पर कैच हो गए और टीम इंडिया एक रन से मुकाबला हार गई। इस रोमांचक मैच के बाद भारत ने यहां सभी टी-20 जीते ही हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11...
भारत- हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज- रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चाल्र्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर/रोस्टन चेज, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।