अवैध दवाओं को रोकने के लिए भारत और अमेरिका ने चलाया विशेष अभियान, कई एजेंसियों का लिया गया सहयोग

अवैध दवाओं को रोकने के लिए भारत और अमेरिका ने चलाया विशेष अभियान, कई एजेंसियों का लिया गया सहयोग
X

वॉशिंगटन,  भारत और अमेरिका ने अवैध दवाओं, उपकरणों व रसायनों को रोकने के लिए कई एजेंसियों की मदद से एक विशेष द्विपक्षीय अभियान चलाया। दोनों देशों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ब्राडर स्वार्ड में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए), अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी), होमलैंड सुरक्षा जांच (एचएसआई), ड्रग प्रवर्तन प्रशासन (डीईए) और अमेरिकी डाक निरीक्षण सेवा (यूएसपीआईएस) भारत सरकार के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) का सहयोग लिया गया।

 

 

 

Next Story