खेलों के क्षेत्र में सहयोग करेंगे भारत और आस्ट्रेलिया
X
By - Bhilwara Halchal |16 Aug 2023 1:59 PM GMT
नयी दिल्ली केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य और वृद्धावस्था देखभाल विभाग के बीच खेल के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है।
इस समझौते से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल के क्षेत्र में द्विपक्षीय आदान-प्रदान कार्यक्रम, खेल विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अवसंरचना के क्षेत्र में ज्ञान तथा विशेषज्ञता का विस्तार करने में मदद मिलेगी। द्विपक्षीय आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत एथलीट , कोच प्रशिक्षण और विकास, खेल प्रशासन और निष्ठा, खेलाें में जमीनी स्तर की भागीदारी, प्रमुख खेल आयोजन और खेलों में विविधता जैसी पहलों के परिणामस्वरूप अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार होगा। साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे।
Next Story