नई दिल्ली। दीवाली के दिन टीम इंडिया ने देशवासियों को जीत का तोहफा दिया। नीदरलैंड्स को 160 रन से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार 9वीं जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरी टीम बन गई है जिसने यह कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलिया ने दो बार 11 लगातार मैच जीते है।
टीम इंडिया ने रविवार को 2023 वर्ल्ड कप में ग्रुप चरण के अपने अंतिम मैच में दमदार प्रदर्शन किया। भारतीय बल्लेबाजों के आगे नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की एक नहीं चली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 410/4 का विशाल स्कोर बनाया। रोहित शर्मा की टीम वर्ल्ड कप में अभी तक अजेय लय बरकरार रखे हुए है।