भारत सीरीज पर कब्जा, ऑस्ट्रेलिया को चौथे मैच में 20 रन से हराया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 174 रन लगाए हैं।
India vs Australia T20 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 174 रन लगाए हैं।
भारत की ओर से रिंकू सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 46 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 37 और जितेश शर्मा ने 35 रन का योगदान दिया। बेन डाउरिस ने कंगारू टीम की ओर सर्वाधिक तीन विकेट झटके।
IND vs AUS Playing 11:
टीम इंडिया प्लेइंग 11: सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मेक्डरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड, बेन डाउरिस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तन्वीर संघा।