भारत ने अफगानिस्तान को रौंदकर सीरीज पर बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
X
By - Bhilwara Halchal |14 Jan 2024 10:45 PM IST
नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच आज इंदौर में खेला गया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 172 रन बन
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुलबदीन नायब ने 9 साल बाद अर्धशतक जड़ा। वह 53 रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप ने तीन विकेट चटकाए। अक्षर पटेल और बिश्नोई को दो-दो विकेट मिले।
इसके जवाब में भारत ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। यशस्वी और शिवम दुबे ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को ये जीत दिलाई।
IND vs AFG 2nd T20 Live: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से चटाई धूल
भारतीय टीम ने शिवम दुबे की आतिशी पारी के दम पर अफगानिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से पटखनी दी। इस मैच में मिली जीत के बाद भारत ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
Next Story