भारत टीबी को खत्म करने का प्रयास कर रहा है:मांडविया

X
By - Bhilwara Halchal |25 May 2023 6:54 PM IST
नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत में वर्ष 2015 से वर्ष 2022 तक टीबी के मामलों में 13 प्रतिशत की कमी देखी गई है।
डॉ. मांडविया ने बुधवार देर शाम जेनेवा में आयोजित 76 वीं विश्व स्वास्थ्य सभा के दौरान क्वाड प्लस देशों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर टीबी के मामलों में 5.9 प्रतिशत से अधिक की कमी आयी है जबकि भारत में टीबी मृत्यु दर में 15 प्रतिशत की कमी आई है।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र देश है जिसने अपने टीबी का अनुमान लगाने के लिए अपना तंत्र विकसित किया है। भारत में 1.5 लाख से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्थापित किए हैं जो सभी रोगियों को टीबी निदान और देखभाल करते हैं।
Next Story
