भारत की बल्लेबाजी शुरू, अफगानिस्तान ने 273 रन का लक्ष्य दिया
वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ है। टीम इंडिया जीत की लय बरकरार रखते हुए यह मैच भी अपने नाम करना चाहेगी और अंक तालिका में अपनी स्थिति और बेहतर करने की कोशिश करेगी। वहीं, अफगानिस्तान की कोशिश उलटफेर कर जीत हासिल करने की होगी। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाए हैं।
भारतीय पारी शुरू हो चुकी है। एक ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए दो रन बना लिए हैं। फिलहाल ईशान किशन और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने पहले ओवर में गेंदबाजी की।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 272 रन बनाए। अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है। सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने दिया। वहीं, अजमतुल्लाह ओमरजई ने 62 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कई अन्य अफगानी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। 22 रन बनाने वाले इब्राहिम जादरान टीम के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। हार्दिक पांड्या को दो, शार्दुल और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला। सिराज इस मैच में बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने नौ ओवर में कोई विकेट लिए बिना 76 रन बनाए।