एशियाई खेलों में भारत उतारेगा 634 एथली

एशियाई खेलों में भारत उतारेगा 634 एथली
X

 

नयी दिल्ली, केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने हांग्झोउ एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये 634 एथलीटों को चुना है। मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने मंत्रालय के समक्ष 850 एथलीटों की सिफारिश की थी, जिनमें से 38 खेलों में इन 634 नामों को चुना गया। साल 2018 में एशियाई खेलों के पिछले संस्करण में कुल 572 एथलीटों ने भाग लिया था, जहां भारत 16 स्वर्ण सहित 70 पदक जीतकर लौटा था

Next Story