भारत विश्व गुरू बनकर एक नई शक्ति का निर्माण करेगा-केंद्रीय मंत्री गोयल
चित्तौड़गढ़। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उभरती ताकत से आने वाले समय भारत विश्व गुरू बनकर एक नई शक्ति का निर्माण करेगा। यह बात केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने चित्तौड़गढ में व्यक्त किये। गोयल शहर के इन्दिरा प्रियदर्शिनी आॅडिटोरियम में चितौड़गढ़ अरबन को-आॅपरेटिव बैंक द्वारा आयोजित यूथ एण्टरप्रेन्योर्स मीट एवं उनके अभिनन्दन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे रहे थे। केन्द्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश व विश्व में सभी विपदाओं ने अहम कदम उठाते हुए सभी संकटो से उबारा है, जिसका उदाहरण हालही में तुर्की में देखने को मिला, जहां मिशन दोस्त के रूप में बहुत से लोगों की मदद कर जान बचाई। उन्होंने कहा कि देश और राज्य डबल इंजन की सरकार रहेगी तो राज्य का भी विकास हो पायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सी.पी. जोशी, सांसद अर्जूनलाल मीणा, कनकमल कटारा, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, अर्जुनलाल जीनगर, ललित ओस्तवाल, पूर्व मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, जिलाध्यक्ष गौतम दक, केन्द्रीय उद्योग मन्त्रालय के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकूर, सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वंदन वजिरानी ने किया।