भारत ने पाकिस्तान को हराकर स्क्वाश टीम में जीता गोल्ड

भारत ने पाकिस्तान को हराकर स्क्वाश टीम में जीता गोल्ड
X

 

एशियन गेम्स 2023 में 7वें दिन यानी 30 सितंबर के मुकाबले जारी हैं। भारत को दिन का पहला मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में आया। दिव्या टीएस और सरबजोत सिंह ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता। चीन के खिलाफ वह रोमांचक मैच आखिरी शॉट पर हारे। रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने देश को टेनिस में गोल्ड दिलाया। भारत की युवा बॉक्सर प्रीति पंवार ने 54 किलोग्राम वर्ग में देश के लिए मेडल पक्का किया और साथ ही ओलंपिक कोटा हासिल किया। वहीं टेबल टेनिस में मानुष और मानव की भारत की युवा जोड़ी को रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर वन जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। जेस्विन एलड्रिन, मुरली श्रीशंकर (लॉन्ग जम्प), अजय कुमार (1500 मीटर), जिनसन जॉनसन (1500 मीटर) ज्योति यर्राजी (100 मीटर हर्डल), नित्या ने अपने-अपने इवेंट्स के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए बेहद अहम मैच होगा जहां उसका सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना है। यह मैच शाम 06:15 बजे शुरू होगा। वहीं स्क्वाश में पुरुष टीम गोल्ड के लिए पाकिस्तान का सामना करने उतरेगी।

 : भारत ने छठे दिन तक 33 पदक जीत लिए थे, वह पदकतालिका में चौथे नंबर पर था

 

  बैडमिंटन (पुरुष इवेंट) - सात्विक-चिराग हारे दूसरे मुकाबला

सात्विक साईं राज और चिराग शेट्टी को दूसरे गेम में भी हार सामना करना पड़ा। वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी ने उन्हें इस रोमांचक गेम में 26-24 से हराया। इस जीत के साथ ही थाईलैंड ने मैच में 1-1 से बराबरी कर ली है।

  टेनिस - रोहन बोपन्ना ने जीत पर कही दिल की बात

रोहन बोपन्ना ने गोल्ड के साथ एशियन गेम्स के सफर को अलविदा कहा

 

  बैडमिंटन - पुरुष टीम - पहला गेम हारी भारतीय डबल्स टीम

प्रणॉय के बाद पुरुष डबल्स में सात्विक साईंराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी कोरियाई जोड़ी का सामना कर रहे हैं जो कि वर्ल्ड चैंपियन है। भारतीय जोड़ी पहला मैच 13-21 से हारा।

  •   : स्क्वाश - पुरुष टीम - भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड मेडल

भारत के अभय सिंह ने स्क्वाश पुरुष टीम इवेंट में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीता। रोमांचक मुकाबले में भारत ने 0-1 से पिछड़ने के बाद 2-1 से जीत हासिल की।

न को हराकर स्क्वाश टीम में जीता गोल्ड

Next Story