छात्राओं को दी भारतीय वायुसेना में भर्ती की जानकारी
X
By - Bhilwara Halchal |4 April 2023 9:29 AM GMT
चित्तौड़गढ़ । राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में छात्राओं को भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु सेना भर्ती की जानकारी दी।
वेरीफिकेशन अधिकारी रविंद्र सिंह पवार ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं की जन्म तिथि 26 दिसंबर, 2002 से 26 जून, 2006 के बीच है, वे छात्र-छात्राएं इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं वायुसेना की वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
कार्यक्रम में सिविल प्रशासन प्रभारी टी. आर. भील, सहित अधिकारी/कर्मचारी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ममता शर्मा, नोडल ऑफिसर वर्षा सिखवाल एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
Next Story