तेलंगाना में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की मौत

तेलंगाना में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की मौत
X

नई द‍िल्ली। तेलंगाना में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का ट्रेनिंग विमान सोमवार को क्रैश हो गया है। इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गई है। भारतीय वायसेना ने इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि आज सुबह रूटीन ट्रेनिंग के दौरान एक PC 7 Mk II एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया। उसमें 2 पायलट सवार थे। हालांकि, किसी आम नागरिक की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद के पास हुई इस हादसे पर दुख जताया है।

Next Story