इंडियन मुस्लिम लीग प्रतियोगिता सिजन का हुआ शुभारम्भ
चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्रिकेट मैदान मे इंडियन मुस्लिम लीग प्रतियोगिता सिजन 3 का शुभारम्भ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में हुआ। 6 दिवसीय आयोजित प्रतियोगिता की विजेता टीम को प्रथम पुरूस्कार 21 हजार रूपये व ट्राॅफी तथा उपविजेता को 11 हजार रू. नकद पुरूस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर सेफअली खान, इब्राहीम मंसुरी, रवि विराणी, रवि मेनारिया, कमलेश आमेरिया, इरफान अली, आसिफ खान, मोईनखान, अमन खान, परवेज खान, राजा भैया, आसिफ, मोईन, फिरोज खान सहित खेलप्रेमी मौजूद थे। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजको ने प्रतियोगिता के शुभारम्भ से पहले अतिथियों का स्वागत कर खिलाडियों का परिचय करवाया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ राॅयल इलेवन पंचवटी एवं मोहर मगरी इलेवन के मध्य हुआ जिसमें राॅयल इलेवन पंचवटी ने मोहरमगरी इलेवन को 12 रनों से पराजित किया।