भारतीय रेल दक्षिण भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलों के लिए शुरू करेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन
रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे के माध्यम से देश के महत्वपूर्ण ऐतिहासिकए सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों को जोड़ते हुए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए श्भारत गौरव ट्रेनोंश् की शुरुआत की गई है। अब तक देश भर में भारत गौरव ट्रेनों के 29 फेरे चलाए जा चुके हैं। इस अनूठी पहल को आगे बढ़ाते हुएभारतीय रेल खानपान और पर्यटन निगम ;आईआरसीटीसीद्ध द्वारा 23 जूनए 2023 को साबरमती स्टेशन से ष्श्री रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्राष् शुरू की जाएगी। यात्रा 08 दिनों तक चलेंगी। अधिक जानकारी और ऑनलाइन बुकिंग के लिएकृपया ूूूण्पतबजबजवनतपेउण्बवउध्इींतंजहंनतंअपर जा सकते हैं या 8287931718ध्9321901849 पर कॉल कर सकते हैं।
श्री रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा
यह यात्रा साबरमती से शुरू होगी तथा 7 रातों एवं 08 दिनों ;23 जून से 30 जूनए 2023 तकद्ध के दौरे में पांच तीर्थ स्थलों को कवर करेगी। टूर पैकेज की कीमत स्टैंडर्ड 3एसी के लिए 27ए500 रुपए और इकोनॉमी स्लीपर क्लास के लिए 15ए900 रुपएप्रति व्यक्ति होगा। ट्रेन में यात्रियों को तिरुपतिए रामेश्वरमए मदुरै और कन्याकुमारी जाने का अनूठा अवसर मिलेगा। सभी रेल यात्रियों के लाभ के लिएगुजरात एवं महाराष्ट्र राज्यों के 9 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर बोर्डिंग ;और यात्रा के अंत में उतरनेद्ध की सुविधा प्रदान की गई है। इस पवित्र यात्रा का पहला दिव्य पड़ाव तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन के लिए रेणिगुंटा स्टेशन पर होगा। इसके बाद यात्रा अगले दिन पद्मावती मंदिर के दर्शन के लिए आगे बढ़ेगी। अगले दिन तीर्थयात्री रामेश्वरम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और रामनाथस्वम ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद यात्री मीनाक्षी मंदिर के दर्शन के लिए मदुरै जाएंगे। अंत मेंए यात्री नागरकोविल स्टेशन की ओर बढ़ेंगे और स्वयं विवेकानंद रॉक मेमोरियलए कन्याकुमारी मंदिरए सनसेट और सनराइज पॉइंट गांधी मंडपम और कन्याकुमारी समुद्र तट पर जाएंगे।
यह ट्रेन रेल यात्रियों को उनकी यात्रा संबंधी सभी जरूरतों का ख्याल रखते हुए समग्र सेवा प्रदान करेगी। टूर पैकेज में सभी यात्रा सुविधाएं ;रेल और सड़क परिवहन सहितद्धए स्टैंडर्ड 3एसी के लिए एसी बजट होटलों में आवास सुविधा और इकॉनोमी स्लीपर क्लास के लिए गैर.एसी बजट होटलए ट्विन और ट्रिपल शेयरिंगआधार पर कमरेए धुलाई और कपड़े बदलने की सुविधाए खानपान की व्यवस्था ;सुबह की चायए नाश्ताए दोपहर का भोजन और रात का खाना . ऑन.बोर्ड और ऑफ.बोर्ड दोनोंद्धए प्रोफेशनल और मैत्रीपूर्ण टूर एस्कॉर्ट्स की सेवाएंए ट्रेन में सुरक्षा . सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैंए सभी कोचों में जन उद्घोषणा सुविधाए यात्रा बीमा और यात्रा सहायता के लिए यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी टूर प्रबंधकों की उपस्थिति शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिएआईआरसीटीसी की वेबसाइटwww.irctctourism.com पर जाया जा सकता है तथा वेब पोर्टल पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध है।