लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट के साथ भारतीय शेयर बाजार हुआ बंद, निफ्टी 18000 के नीचे फिसला

लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट के साथ भारतीय शेयर बाजार हुआ बंद, निफ्टी 18000 के नीचे फिसला
X

 लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. हालांकि निचले लेवल से बाजार ने वापसी की है. एक समय सेंसेक्स में 600 तो निफ्टी में 150 अंकों की गिरावट आ गई थी. लेकिन आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 304 अंकों की गिरावट के साथ 60,353 तो एनएसई का निफ्टी 18,000 के नीचे 51 अंकों गिरावट के साथ 17,992 अंकों पर बंद हुआ है. बीते दो दिनों में सेंसेक्स में 940 और निफ्टी में 240 अंकों की गिरावट आई है. 

सेक्टोरल अपडेट 

 बाजार में आज ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में देखी गई. जबकि बैंकिंग, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर में भी तेजी देखी गई है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 शेयर तेजी के साथ तो 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. Nifty के 50 शेयरों में 31 शेयर तेजी के साथ तो 19 शेयरों में गिरावट रही है.  HDFC Securities के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि सुबह बाजार पॉजिटिव नोट पर खुला लेकिन उसे बरकार रखने में नाकामयाब रहा और बाजार पूरे सेशन के लिए कमजोर होकर ट्रेड करता रहा. निफ्टी 17,892 के लेवल से रिकवरी किया और 18000 के नीचे बंद हुआ है. उन्होंने कहा कि तकनीति तौर पर बाजार में गिरावट जारी रह सकती है. 

इंडेक्‍स का नामबंद होने का स्‍तरउच्‍च स्‍तरनिम्‍न स्‍तरप्रतिशत बदलाव
BSE Sensex60,379.4360,877.0660,049.84-0.46%
BSE SmallCap29,005.4229,116.7628,833.390.04%
India VIX14.9815.6014.81-1.41%
NIFTY Midcap 10031,661.5031,693.5031,395.750.50%
NIFTY Smallcap 1009,735.259,778.709,653.400.03%
NIfty smallcap 504,358.654,378.104,329.700.04%
Nifty 10018,150.0018,256.3018,032.45-0.13%
Nifty 2009,510.809,558.309,447.00-0.05%
Nifty 5017,992.1518,120.3017,892.60-0.28%

गिरने-चढ़ने वाले शेयर 

आज के कारोबारी सत्र में आईटीसी का शेयर 1.91 फीसदी, एनटीपीसी 1.77 फीसदी, एचयूएल 1.75 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.27 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि बजाज फाइनैंस 7.21 फीसदी, बजाज फिनसर्व 5.10 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.22 फीसदी, इंफोसिस 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


 

बाजार में गिरावट पर बढ़ी निवेशकों की संपत्ति 

शेयर बाजार में दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है लेकिन निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 282.03 लाख करोड़ रुपये रहा. जबकि बुधवार को 281.61 लाख करोड़ रुपये रहा था. 

Next Story