15 सितंबर को घोषित हो सकती है भारतीय टीम, विश्वकप 2022 के लिए
टी20 विश्वकप 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर से होगा. इसमें भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को होगा. मेलबर्न में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं. भारतीय टीम के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 15 सितंबर को हो सकता है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम 15 सितंबर को घोषणा की जा सकती है. इससे पहले मुंबई में सलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 28 अगस्त से एशिया कप में हिस्सा लेगी. सलेक्शन कमेटी की नजर इस टूर्नामेंट पर भी होगी. एशिया कप के फाइनल मैच के बाद टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है.
आईसीसी ने सभी टीमों को खिलाड़ियों की घोषणा करने के लिए 16 सितंबर तक का वक्त दिया है. टीमें इस टूर्नामेंट के लिए अधिकतम 15 खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकती हैं. आईसीसी ने टीमों को 23 सदस्यों को साथ लाने की इजाजत दी है. इसमें 15 खिलाड़ी और 8 सपोर्ट स्टाफ हो सकते हैं.