विवाह के बंधन में बंधे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमा

विवाह के बंधन में बंधे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमा
X

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शादी कर ली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से छुट्टी लेने के बाद गोरखपुर में दिव्या सिंह संग सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं और फैंस मुकेश को लगातार बधाई दे रहे हैं। मुकेश को बीसीसीआई ने छुट्टी दी थी। वह चौथे टी20 मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच एक दिसंबर को खेला जाएगा।

Indian team fast bowler Mukesh Kumar got married check wedding picture revealed

 

गोरखपुर के एक रिसॉर्ट में मुकेश की शादी हुई। मुकेश बारातियों के साथ नाचते-गाते शादी के लिए पहुंचे। दिव्या और मुकेश ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और फिर सात फेरे लिए।

 

 

 

 

 

 

 

 

Indian team fast bowler Mukesh Kumar got married check wedding picture revealed

 

जानकारी के मुताबिक, मुकेश की बारात मंगलवार शाम तीन बजे के करीब बिहार के गोपालगंज से निकली थी। छह बजे बारात गोरखपुर के गुलरिहा पहुंची। यहां बारात का स्वागत किया गया। इसके बाद सभी नाचते-गाते होटल पहुंचे और वहां शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Indian team fast bowler Mukesh Kumar got married check wedding picture revealed

 

मुकेश की पत्नी दिव्या सिंह बिहार के छपरा जिले की रहने वाली हैं। इस साल फरवरी में दोनों ने सगाई की थी। शादी के बाद मुकेश अपने गांव बेरुई में चार दिसंबर को एक रिसेप्शन कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।

Next Story