भारत के सबसे भ्रष्ट राजनीतिज्ञों को भाजपा में पनाह; जनार्दन रेड्डी के कमल थामने पर बोले जयराम रमेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस पार्टी ने तीखा सवाल पूछा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि दल बदलने वाले नेताओं का भाजपा से जुड़ना ये दिखाता है कि देश के सबसे भ्रष्ट राजनेताओं को बीजेपी खुलेआम पनाह दे रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे नेताओं का भाजपा में रेड कारपेट वेलकम दिखाता है कि बीजेपी में नेताओं के शामिल होने में उनका दागी होना कोई अड़चन नहीं। जयराम रमेश ने यह टिप्पणी अपनी पार्टी छोड़कर / विलय करने के बाद भाजपा में शामिल होने वाले- कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी के संदर्भ में की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले, राजनीतिक हित साधने के लिए देश के सबसे भ्रष्ट नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई जा रही है।
केआरपीपी का भाजपा में विलय; परिवार के साथ ग्रहण की सदस्यता
खनन उद्योगपति जी जनार्दन रेड्डी के फिर से भाजपा में शामिल होने को लेकर बुधवार को जयराम रमेश ने कहा कि अवैध खनन मामले में आरोपी गंगावती के पूर्व विधायक ने पिछले साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के साथ दो दशक पुराना नाता तोड़ते हुए कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (KRPP) का गठन किया था। बाद में रेड्डी ने केआरपीपी का भाजपा में विलय कर दिया। उन्होंने पत्नी अरुणा लक्ष्मी और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र और अन्य नेताओं की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा से जुड़ने के पीछे दो कारण हैं- लूट और एजेंसियों की कार्रवाई से बचना
इस अहम राजनीतिक घटनाक्रम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, भारत के सबसे भ्रष्ट राजनेताओं को भाजपा में समायोजित कर दिया गया है। ऐसे फैसलों के पीछे दो कारक हैं। पहला- भागीदारी यानी न्यूनतम सरकार और अधिकतम लूट और दूसरा सुरक्षा यानी भाजपा में शामिल होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग (आईटी) जैसी एजेंसियों की कार्रवाई से बचें।