‘‘कोई भूखा न सोएं’’ की संकल्पना को साकार कर रही ‘‘इंदिरा रसोई योजना’’

‘‘कोई भूखा न सोएं’’ की संकल्पना को साकार कर रही ‘‘इंदिरा रसोई योजना’’
X

 भीलवाड़ा, BHN। प्रदेश के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से इंदिरा रसोई योजना के तहत 512 नवीन इंदिरा रसोईयों का शुभारम्भ किया। श्री गहलोत ने वीसी के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में इंदिरा रसोई संचालकों से संवाद किया।

इंदिरा रसोई के उत्कृष्ट संचालन पर मुख्यमंत्री  गहलोत ने किया सम्मानित

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इंदिरा रसोई संचालकों का सम्मान किया गया। भीलवाड़ा जिले से श्री मानव सेवा समिति सचिव श्रीमती मंजू पोखरणा को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला अस्पताल में इंदिरा रसोई के उत्कृष्ट संचालन पर मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने सम्मानित किया।

जिला मुख्यालय से जिला कलक्टर  आशीष मोदी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. राजेश गोयल तथा नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जुड़े।

शुभारम्भ पट्टिकाओं का किया अनावरण

नगर परिषद टाउन हॉल में नवीन इन्दिरा रसोईयों के शुभारंभ के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने नवीन इंदिरा रसोई की शुभारम्भ पट्टिकाओं का अनावरण किया।

जिला कलक्टर ने किया नवीन इंदिरा रसोई में भोजन

जिला कलक्टर   आशीष मोदी जिला स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात रोडवेज बस स्टैण्ड के पास नवीन संचालित इंदिरा रसोई में पहुंचे। जहां उन्होंने फीता काटकर नवीन संचालित इंदिरा रसोई का शुभारम्भ किया। जिला कलक्टर व अतिरिक्त जिला कलक्टर ने टोकन प्राप्त कर इंदिरा रसोई में भोजन किया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

जिला कलक्टर ने भोजन को स्वादिष्ट तथा पौष्टिक बताया। उन्होंने इंदिरा रसोई संचालक को इसी प्रकार भोजन की गुणवत्ता निरंतर बनाए रखने को कहा। जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री   अशोक गहलोत की ‘‘ कोई भूखा न सोएं’’ की मंशा को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रुपये में बैठाकर ससम्मान स्वादिष्ट तथा पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने की दृष्टि से जिले में 13 नवीन इंदिरा रसोईयों का शुभारम्भ किया गया है।   मोदी ने भीलवाड़ा जिले के वासियों से अपील करते हुए कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को संचालित ‘‘इंदिरा रसोई’’ के बारे में बताए ताकि रियायती दर पर ससम्मान व्यक्ति शुद्ध तथा पौष्टिक भोजन कर सके। इस दौरान जिला कलक्टर ने इंदिरा रसोई संचालक को फीडबैक भी दिया। उन्होंने इंदिरा रसोई में एईडी टीवी लगाने तथा इसी प्रकार स्वच्छता का पूरा ध्यान देने की बात कही।

नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी ने बताया कि जिले में पूर्व में 9 इंदिरा रसोईयां संचालित है तथा नवीन 13 रसोईयों में नगर परिषद भीलवाड़ा में 6, आसीन्द, गुलाबपुरा, माण्डलगढ़, गंगापुर, हमीरगढ़ में 1-1 तथा शाहपुरा में 2 इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया।

प्रभारी इंदिरा रसोई  अमृतलाल खटीक ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत के संकल्प ‘‘कोई भूखा न सोये’’ को साकार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इंदिरा रसोई योजना 20 अगस्त 2020 से शुरू की गई थी। इंदिरा रसोई की भोजन थाली में चपाती - 250 ग्राम, दाल - 100 ग्राम, सब्जी-100 ग्राम व अचार दिया जाता है। सुबह का भोजन का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा शाम का भोजन को 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक दिया जाता है जिसे अब रात्रि 9 बजे तक कर दिया गया है।

नगर परिषद भीलवाड़ा में शुभारंभ की गई नवीन 6 इंदिरा रसोई

1. इंदिरा रसोई महिला स्नानागार, रोडवेज बस स्टैंड के पास, वार्ड नं 34
2. इंदिरा रसोई, शहरी डिस्पेंसरी चन्द्रशेखर आजाद नगर, वार्ड नं 23
3. इंदिरा रसोई विश्रान्ति गृह, पांसल चौराहा, लेबर कॉलोनी, भीलवाड़ा वार्ड नं 12
4. इंदिरा रसोई पुराना प्राइवेट बस स्टैंड, वार्ड नं 20
5. इंदिरा रसोई महिला स्नानागार, अजमेर रोड, गायत्री आश्रम के पास, वार्ड नं 33
6. इंदिरा रसोई, राधे नगर रिको एरिया, वार्ड नं 1

पूर्व संचालित 3 इंदिरा रसोईयां, नगर परिषद भीलवाड़ा

1. इंदिरा रसोई, आश्रय स्थल अरिहन्त हॉस्पिटल के पास।
2. इंदिरा रसोई, आश्रय स्थल सांगानेरी गेट।
3. इंदिरा रसोई, जिला अस्पताल परिसर।

Next Story