हमीरगढ़ में इंदिरा रसोई का हुआ लोकार्पण, 8 रूपये में मिलेगा भोजन
हमीरगढ़ अल्लाउद्दीन मंसुरी.
नवीन इन्द्रा रसोई का सुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्वायत शासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल सहाड़ा विधायक गायत्री कैलाश त्रिवेदी की अध्यक्षता में
नवनिर्वाचित नगरपालिका हमीरगढ़ में इंदिरा रसोई का उद्घाटन नगरपालिका अधिशासी अधिकारी लोकेश चौधरी की उपस्थिति में नगरपालिका अध्यक्ष रेखा परिहार ने किया!
योजना से गरीबों एवं जरूरतमंदों को मात्र 8 रुपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इंदिरा रसोई में स्थानीय स्वाद के अनुसार कमेटी की ओर से मैन्यू निर्धारित किया जा सकेगा। इसमें फर्नीचर, रेफ्रिजरेटर एवं रसोई के आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए। योजना के तहत दाल, रोटी, सब्जी व आचार सामान्य तौर पर आमजन को उपलब्ध हो सकेंगे। सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक रसोई चालू रहेगी।
अधिशासी अधिकारी लोकेश चौधरी ने बताया की हमीरगढ़ नगर पालिका सीएचसी में इंदिरा रसोई शुरू की गई। उन्होंने बताया कि संस्थाओं के माध्यम से इसका संचालन किया जाएगा।
उन्होंने काउंटर से पर्ची लेकर विधिवत उद्घाटन किया।इस योजना से जरूरतमंद लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा कोई भूखा नहीं सोएगा ! इस कार्यक्रम के दौरान पटवारी भूपेंद्र सिंह, लेखाकार सब्बीर खान, वार्ड पार्षद रतनी देवी खटीक,कालू शंकर दाधीच,पिंटू लाल माली ,दुर्गा लाल नायक,पिंकी रैगर,किशन आचार्य, भगवती लाल खटीक, प्रकाश मंडोवरा, लखन खटीक, मोहम्मद हुसैन व ग्रामीण उपस्थित रहे!