भाजपा के पूर्व प्रधान की कार पर अंधाधुंध फायरिंग फैली सनसनी
![भाजपा के पूर्व प्रधान की कार पर अंधाधुंध फायरिंग फैली सनसनी भाजपा के पूर्व प्रधान की कार पर अंधाधुंध फायरिंग फैली सनसनी](https://bhsite.hocalwire.in/upload/5143-2022-09-16.jpg)
भीलवाड़ा/ गंगरार (हलचल) चित्तौड़गढ़ मार्ग पर सोनियाणा के पास भाजपा के पूर्व प्रधान की कार पर स्कॉर्पियो में आए कुछ लोगों ने कई गोलियां दागी जिससे वहां सनसनी फैल गई गोलीबारी में प्रधान और उनके चालक बाल-बाल बचे हैं. जानकारी के अनुसार सोनियाणा निवासी और भाजपा से पूर्व प्रधान देवी लाल जाट अपने होटल के कर्मचारी सतनारायण के साथ होटल से अपने घर सोनियाणा लौट रहे थे रास्ते में रॉन्ग साइड से आई स्कॉर्पियो गाड़ी उनकी कार के आगे लगाकर कार सवार लोगों ने 3 राउंड फायर किए जो कार पर लगे ।गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए इस बीच हमलावर भाग छूटे जाट ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में राजू ,भेरु ,ईश्वर सहित आधा दर्जन लोग कार में सवार थे पूर्व प्रधान का कहना है कि गांव में कल इन लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी जिसकी रिपोर्ट लिखाने वह थाने गए थे संभवत इसी कारण आज उन्होंने उन पर हमला किया है।